बॉलीवुड की इन 4 लव स्टोरीओं ने दिखा दिया कि वास्तव में प्यार अंधा होता है

Entertainment Hindi

प्यार के बारे में हमने तमाम बातें सुनी हैं और अक्सर सुनते हैं कि प्यार अंधा होता है, लेकिन कई बार हमें ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं. जब हमें प्यार अंधा होता है वाली लाइनों पर विश्वास नहीं होता है. वेल आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन चार कपल्स के बारे में बताने वाले हैं.

जिन्होंने वाकई में साबित कर दिया कि प्यार अंधा होता है और इन कपल्स में देखने लायक बात यह है कि जब भी यह कपल्स कहीं एक साथ खड़े होते हैं. तो इन दोनों की जोड़ी को देखकर कोई भी इन्हें पति पत्नी नहीं मानता है. किसी कपल में उम्र का फासला है तो किसी में खूबसूरती विषय बन जाती है. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कपल्स के बारे में.

किम शर्मा : बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकाराओं में किन शर्मा का नाम शामिल किया जाता है. किम शर्मा ने यूं तो बहुत कम फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन पहचान इन्हीं की बदौलत तगड़ी हासिल कर ली है. इन्होंने टीम इंडिया के सिक्सर किंग रहे युवराज सिंह को भी काफी समय तक डेट किया था और फिर बिजनेसमैन अली पंजाबी के साथ शादी कर ली थी.

इन दोनों की जोड़ी जब भी सामने खड़ी होती है तो हर कोई इस पर यकीन नहीं कर पाता है क्योंकि अली पंजाबी की उम्र इनसे काफी ज्यादा दिखाई पड़ती है. इसके विपरीत यह दोनों अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं और खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.

फराह खान : फराह खान ने शिरीष कुंदूर के साथ शादी की थी. जहां फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर है और खूबसूरती में भी जबरदस्त दबदबा रखती है. वहीं के पति शिरीष कुंदर कुछ खास दिखाई नहीं देते हैं. उसके बावजूद भी इन दोनों के बीच काफी प्यार है और यह दोनों जब भी नजर आते हैं तो काफी खुश दिखाई देते हैं. यहां तक कि जब उन्होंने शादी की थी. उस समय इस पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे.

इमरान खान : भले ही इमरान खान ने बॉलीवुड की जितनी भी फिल्मों में काम किया है. उनमें दर्शकों ने इनकी एक्टिंग को सिरे से नकार दिया है लेकिन आमिर खान के भांजे होने की वजह से इनकी ठीक-ठीक फॉलोइंग है और यह काफी हैंडसम हंक भी हैं.

वहीं इनकी पत्नी की बात करें तो वह देखने में कुछ खास नहीं लगती है. फिर भी इन दोनों ने एक दूसरे से शादी की और वर्तमान समय में खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं. बता दें, इमरान की पत्नी का नाम अवंतिका है. जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर फैशन डिज़ाइनर काम करती हैं.

जूही चावला : कहना गलत नहीं होगा 80 और 90 का दशक बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रही जूही चावला के नाम रहा था. इस दौर में उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और उनकी खूबसूरती के चर्चे तो बॉलीवुड के गलियारों में आम बात थी.

उन्होंने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ शादी रचाई थी. जय मेहता की उम्र इनसे काफी ज्यादा है और उस समय इनकी शादी पर काफी सवाल उठे थे और कुछ लोगों ने कहा था कि उन्होंने जय मेहता से पैसों के लिए शादी की है. इन दोनों के बीच काफी प्यार है और यह खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *