बॉलीवुड के तीनों खान में कौन है सबसे ज्यादा आमिर? सलमान, शाहरुख या फिर आमिर किसके पास सबसे ज्यादा संपित्त

Hindi

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसे सितारे हैं जो साल में बहुत ही कम फिल्मों में नजर आते हैं. लेकिन यह काफी मोटी तगड़ी कमाई करते है. इतना ही नहीं इनकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है. वही बात करें बॉलीवुड के तीनों खान की तो बॉलीवुड की यह तीनों खान काफी ज्यादा चर्चित अभिनेता माने जाते हैं.

यह तीनों खान भले ही साल या 2 साल पर एक ही फिल्में रिलीज करते हैं लेकिन यह अपने एक ही फिल्म कई सारे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. बॉलीवुड के यह तीनों खान हर मामले में काफी आगे हैं. बॉलीवुड के तीनों खान की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान शामिल है.

यह तीनों खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल है. कहना गलत नहीं होगा कि यह तीनों खान बॉलीवुड के आन बान शान है. यह तीनों खान भले ही बहुत कम फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन यह अपनी एक ही फिल्मों के माध्यम से कई सारे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इन तीनों खानों के संपत्ति के बारे में बताने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि इन तीनों खान में सबसे ज्यादा संपत्ति किस खान के पास है.

शाहरुख खान : बॉलीवुड में अगर सबसे रोमांटिक हीरो की बात होगी तो इस लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड के शानदार अभिनेता शाहरुख खान का नाम आएगा. दरअसल, शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे पहले और सबसे ज्यादा रोमांटिक अभिनेता माने जाते हैं. इन्होंने कई बेहतरीन बेहतरीन और रोमांटिक फिल्में की है.

शाहरुख खान एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है और इन्होंने अपने पैसे को कई जगह इन्वेस्ट किया है. शाहरुख खान अपने एक्टिंग से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर अभिनेता माने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी कई महंगे महंगे घर खरीद रखे हैं. शाहरुख खान ने अपने पैसे को कई क्षेत्र में इन्वेस्ट कर रखा है.वहीं शाहरुख खान की कुल संपत्ति की बात करें तो शाहरुख खान के पास लगभग 4000 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है.

सलमान खान : बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले और दूसरे खान के नाम से मशहूर सलमान खान भी बॉलीवुड के काफी पॉपुलर अभिनेता माने जाते हैं. सलमान खान भी बॉलीवुड के बहुत कम फिल्मों में नजर आते हैं. लेकिन यह अपने एक फिल्मों के माध्यम से ही बॉलीवुड के कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.

सलमान खान भी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. सलमान खान ने भी अपने पैसे को कई जगह इन्वेस्ट किया है. वही बात करें भाईजान के कुल संपत्ति की तो सलमान खान के पास कुल 2100 करोड़ की संपत्ति हैं.

आमिर खान : बॉलीवुड के तीसरे खान यानी कि आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है. आमिर खान ने बॉलीवुड में शानदार शानदार फिल्में दी है. आमिर खान बॉलीवुड के बेहद ही शानदार अभिनेता माने जाते हैं. इनकी एक्टिंग के आगे बड़े बड़े अभिनेता फेल हो जाते हैं.

आमिर खान भले ही बहुत कम फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन इनकी फिल्में अक्सर ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. इतना ही नहीं उनकी फिल्म में कई सारे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देंती हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास कुल 1200 करोड़ की संपत्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *