बिहार देश का सबसे अनोखा प्रदेश माना जाता है. यहां कुछ घटनाएं इतनी अनोखी होती है कि जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल होता हैं. आपने ट्रेन से सफर तो जरूर किया होगा आपने सफर करते समय देखा होगा कि कभी-कभी ट्रेन क्रॉसिंग के वजह से रोक दी जाती है.
जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस बीच यात्री मजाक मजाक में यह कहते हैं कि शायद ट्रेन के ड्राइवर का कोई रिश्तेदार का घर होगा इसीलिए वहां चाय पीना चला गया होगा. लेकिन यह बात सिर्फ मजाक मात्र ही होती हैं. लेकिन बिहार में एक ऐसी घटना घट गई है जिसको सुनने के बाद से आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी हो जाएंगे.
दरअसल, बिहार के एक ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर दारु पीने चला गया. जिसके वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं वह नशे में इतना ज्यादा धुत हो गया कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में स्टेशन मास्टर को दूसरा ट्रेन ड्राइवर की मदत से ट्रेन को रवाना करना पड़ा.आखिर क्या है यह पूरा मामला आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
शराब पीने के लिए रोक दी ट्रेन : बिहार के जिला समस्तीपुर के हसनपुर स्टेशन पर 1 घंटे से भी ज्यादा देर तक रुकी रही ट्रेन क्योंकि इस ट्रेन का ड्राइवर दारु पीने चला गया था और इस ट्रेन के ड्राइवर के दारु पीने के चक्कर में सैकड़ों सवारियों को इस तेज गर्मी में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, राजधानी एक्सप्रेस को पास कराने के लिए पैसेंजर ट्रेन को रोका गया था. हालांकि, उसके बाद इस ट्रेन के लोको पायलट को शराब पीने का मन किया जिसके बाद उसने ट्रेन को छोड़ शराब पीने के लिए निकल गया. जिस सवारी गाड़ी को रोका गया उसका सवारी गाड़ी का नंबर 05728 है.
जैसे ही लोको पायलट संतोष कुमार को राजधानी एक्सप्रेस की क्रासिंग की सूचना मिली तो लोको पायलट संतोष और एएलपी कर्मवीर यादव ट्रेन से उतर कर बाहर घूमने लगे और घूमते घूमते कर्मवीर यादव स्थानीय बाजार चला गया और वहां जाकर हद से ज्यादा दारु पी लिया और हंगामा करने लगा और इधर ट्रेन को हरी सिंगल मिलने के बावजूद भी यह चली नहीं तो स्टेशन के असिस्टेंट मैनेजर ने चेक करवाया तो पता की कर्मवीर यादव स्थानीय बाजार में जाकर दारू पी रहा है.
जिसके बाद जीआरपी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि कर्मवीर यादव नशे में इतना ज्यादा धुत था कि वह अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था. हालांकि, इसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो देकर दूसरे एनएनपी के साथ इस ट्रेन को रवाना कराया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
हालांकि, यह मामला जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग इस व्यक्ति के ऊपर मींस बनाकर शेयर करने लगे और सोशल मीडिया पर इस समय इसकी खूब ज्यादा मींस शेयर की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बिहार के एक लोको पायलट ने चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी थी.