इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के नालंदा जिले का एक लड़का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस लड़के का नाम सोनू कुमार है. दरअसल, सोनू कुमार बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. यह सुर्खियों में इन दिनों इसलिए आया है क्योंकि हाल ही में यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचा था
और इस दौरान उसने अपने पिता की शिकायत की थी और कहा था कि मेरे पिता शराब पीते हैं जिसकी वजह से मैं पढ़ाई नहीं कर पाता हूं. इतना ही नहीं सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पढ़ाई के बारे में भी बात की थी. दरअसल, सोनू ने नीतीश कुमार से अपने पढ़ाई की गुहार लगाते हुए प्राइवेट स्कूल में दाखिले की मांग की थी.
जिसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने किसी खास आदमी से सोनू कुमार को किसी बढ़िया स्कूल में दाखिले कराने की बात कही थी. हालांकि, मुख्यमंत्री के आश्वासन का पालन अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन इस दौरान की सोनू की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और यह वीडियो इस समय आग की तरह फैल रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद से हर कोई बिहार के इस छोटे से लाल की तारीफ कर रहा है. जिसके बाद से आए दिन बिहार के इस छोटे से लाल के बारे में जानकारियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं इन दिनों न्यूज़ चैनलों में भी बिहार का यह छोटा सा लाल छाया हुआ है.
शिक्षा की गुहार लगाता सोनू कुमार के बारे में हर कोई बाते कर रहा है. आपको बता दें कि सोनू भले ही शिक्षा की मांग कर रहा है लेकिन यह गरीब बच्चों को शिक्षा देने का भी काम करता है. जी हां सोनू कुमार अपने से छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. सोनू कुमार अपने गांव में एक नहीं दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है
और हर महीने इनसे 100 फीस के तौर पर लेता है. इतना ही नहीं जो बच्चा फीस देने के काबिल नहीं है उसको सोनू कुमार फ्री में शिक्षा देने का काम करता है. इतना ही नहीं सोनू कुमार ने बच्चों को शिक्षा देकर कमाए गए पैसे की मदद से एक स्मार्टफोन भी खरीदा है और इस स्मार्टफोन की मदद से सोनू कुमार ऑनलाइन शिक्षा लेता है.
सोनू कुमार का कहना है कि उनके स्कूल के शिक्षक उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं. यही कारण है कि वह अपनी पढ़ाई ऑनलाइन करते हैं. आपको यहां यह भी बता दें कि 11 साल के सोनू कुमार के इस जज्बात को देखने के बाद से बॉलीवुड की अभिनेत्री गौहर खान ने भी इनकी मदद करने की बात कही है.
जी हां गौहर खान ने जब ट्विटर पर सोनू कुमार की वीडियो देखी तो वह इन्हें देखकर काफी ज्यादा खुश हुई और इतना ही नहीं गौहर खान ने ट्वीट करते हुए सोनू कुमार की डिटेल्स मांगी और गौहर खान ने ट्वीट में लिखा कि वह इस बच्चे की मदद करना चाहती हैं.
इतना ही नहीं यह बच्चा जितना पढ़ना चाहता है वह इसको उतना पढ़ाना चाहती हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से भोजपुरी सिनेमा के भी कई सितारे सोनू कुमार के घर पहुंच चुके हैं और इनकी मदद कर चुके हैं. सोनू के इस हिम्मत को देखने के बाद से हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है.