बॉलीवुड सिनेमा की अपने आप में तगड़ी पहचान है और बॉलीवुड सिनेमा में हर साल कई फिल्में बनती हैं. जिनको देश के कोने-कोने से भरपूर प्यार मिलता है, तो विदेशों से भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों को भी उत्तर प्रदेश , झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से अच्छा रिस्पांस मिलता है और यह फिल्में भी ठीक-ठाक बिजनेस करती है. इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं. जो भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों में काम कर चुके हैं.
हेमा मालिनी : हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा की कई यादगार फिल्मों में काम किया है और सबसे यादगार फिल्म शोले हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं कि हेमा मालिनी भोजपुरी भाषाई फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. इन्होंने गंगा फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार में काम किया था और इसमें मनोज तिवारी और रवि किशन भी अहम किरदारों में दिखाई दिए थे.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन : बता दें, इन दोनों की जोड़ी गंगा देवी फिल्म में दिखाई दी थी. इसके अलावा गंगा और गंगोत्री में भी यह दोनों नजर आए थे. भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बदौलत इन्हें भोजपुरी सिनेमा के लोगों ने भी जमकर प्यार किया था और लोगों को अमिताभ और जया बच्चन की यह जोड़ी ऑन स्क्रीन तो पसंद आई ही थी. इसके साथ ही ऑफ स्क्रीन भी लोगों ने इस जोड़ी को हिट मान लिया था.
भाग्यश्री : यूं तो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री को पहली ही फिल्म से तगड़ी पहचान मिल गई थी. इन्होंने “मैंने प्यार किया” फिल्म में सलमान खान के साथ काम किया था और इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया और कई फिल्मों में काम किया भाग्यश्री ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बदौलत खूब तरक्की हासिल की है. इन्होंने जनम जनम के साथ, एक चुम्मा दे दे राजा जी, देवी जैसी फिल्मों में काम किया है.
अजय देवगन : अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एक्सपेंसिव एक्टर की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं, लेकिन साल 2006 में इन्होंने भोजपुरी सिनेमा की फिल्म “धरती कहे पुकार के ” में पुलिस वाले का रोल निभाया था. इस फिल्म में मनोज तिवारी भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे और दोनों ही आज अपनी अपनी इंडस्ट्री में जबरदस्त दबदबा रखते हैं.
भूमिका चावला : बता दें, भूमिका चावला ने भोजपुरी सिनेमा में मनोज तिवारी के साथ काम किया था और फिल्म का नाम गंगोत्री है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म तेरे नाम में भी सलमान खान के साथ काम किया था.
धर्मेंद्र : दिग्गज एक्टर और हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने “देश परदेश भोजपुरी सिनेमा की फिल्म में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने दुश्मन का खून पानी, इंसाफ की देवी और दरिया दिल जैसी भोजपुरी भाषा की फिल्मों में काम किया है और खूब लोकप्रियता हासिल की है.
मिथुन चक्रवर्ती : मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में मल्टीस्टारर एक्टर के तौर पर पहचान बनाई है. बहुत कम लोग जानते हैं. इन्होंने भोजपुरी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है. मिथुन ने हम ही बनी मुखिया और भोले शंकर जैसी फिल्मों में काम किया था.