सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हिंदी सिनेमा के विकास में काफी बड़ी भूमिका रही है. अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्मों में कई शानदार शानदार और ऐतिहासिक फिल्में की हैं. अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया है. अमिताभ बच्चन की एक्टिंग इतनी जबरदस्त होती है कि इन्हें सदी का महानायक कहा गया है.
आज अमिताभ बच्चन अपने उम्र की एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां से लोग काम करना बंद कर देते हैं. बावजूद इसके अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्मों में एक्टिव नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने मेहनत के दम पर आज इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है कि दौलत शोहरत इज्जत किसी चीज की कमी नहीं है.
इतना ही नहीं है अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. अमिताभ की पत्नी जया बच्चन बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी हैं. हालांकि, अभी फिल्मी दुनिया से दूर होकर राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं. वहीं अमिताभ बच्चन के बेटे की बात करें तो उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड के काफी जाने-माने अभिनेता हैं और अभिषेक ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
वहीं अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की काफी पॉपुलर और टॉप की अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल रही हैं. अमिताभ बच्चन के जीवन में कई बेहतरीन बेहतरीन घटनाएं हुई है. जिसका जिक्र अक्सर अमिताभ बच्चन करते रहते हैं.
हालांकि, एक बार अमिताभ बच्चन राष्ट्रपति भवन खाना खाने गए थे और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति भवन का एक नियम बदल दिया था. आखिर कौन से नियम को अमिताभ बच्चन ने बदला था आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
जब अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रपति भवन के इस नियम को बदल दिया : दरअसल, फिल्म मैं आजाद हूं में अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री शबाना आजमी एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म के शूटिंग के दौरान शबाना आजमी और अमिताभ बच्चन के बीच खूब बातें होती थी और अमिताभ बच्चन को अभी राजनीति की दुनिया से लौटे ज्यादा दिन भी नहीं बीता था.
इसी दौरान एक बार शबाना आजमी ने अमिताभ बच्चन से यह सवाल पूछ लिया कि क्या MP रहते हुए उन्होंने कोई बदलाव किया या कोई नया चीज लाया है ? शबाना आजमी के इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि हां मैंने एक चीज बदली है.
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार राष्ट्रपति भवन में डिनर के लिए गए थे और जब यहां खाने की टेबल पर बैठे तो सामने रखी प्लेट को अमिताभ बच्चन देख कर हैरान और परेशान हो गए. दरअसल, इन प्लेटों पर अशोक चक्र बना हुआ था. अशोक चक्र हमारे देश का राष्ट्रीय प्रतीक है.
ऐसे में अमिताभ बच्चन को यह बात बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगी. इसके बाद संसद में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि अशोक चक्र हमारे देश का राष्ट्रीय प्रतीक है. ऐसे में खाने के प्लेट में अशोक चक्र का होना हमारे देश का अपमान है. इसके कुछ दिनों बाद अशोक चक्र को लेकर एक नियम बनाया गया की खानों के प्लेट पर अशोक चक्र नहीं होगा.