बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट अभिनेता कि अगर जब भी बात की जाएगी तो इस लिस्ट में आमिर खान का नाम सबसे आगे होगा. यही कारण है कि आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है. आमिर खान ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है और यही कारण है कि आमिर खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं.
वही बात करें आमिर खान के भाई फैजल खान की तो फैजल खान ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने बतौर एक्टर भी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म मेला में तो आप सभी ने देखा ही होगा इस फिल्म में आमिर खान के भाई फैजल खान शंकर के किरदार में नजर आए थे और इस फिल्म में इनकी एक्टिंग देखकर फैंस ने इनके उपर जबरदस्त प्यार लुटाया था.
इतना ही नहीं लोगों को उम्मीद था कि इंडस्ट्री में यह काफी अच्छा खासा नाम कमाएंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका आमिर खान और फैजल खान को फिल्म मेला में देखने के बाद से लोगों को लगा था कि वह आमिर खान को पीछे छोड़ इंडस्ट्री में काफी अच्छा खासा नाम बना लेंगे.
लेकिन इसका उल्टा हुआ जहां आमिर खान ने इंडस्ट्री में अपने नाम का परचम लहरा दिया तो वही फैजल खान इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. हालांकि, फैजल खान फिर से कमबैक करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं और इसी की वजह से इन दिनों फैजल खान काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाई आमिर खान पर भी यह आरोप लगाया है कि आमिर ने उनका कभी भी सपोर्ट नहीं किया है.
आपको बता दें कि आमिर खान के भाई फैजल खान काफी समय बाद फिर से इंडस्ट्री में कमबैक करने की तैयारियों में लगे हुए हैं. जी हां आमिर खान के भाई फैजल खान फिल्म इंडस्ट्री में बाउंस बैक करने वाले हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म को खुद फैजल खान अपने निर्देशन में बना रहे हैं और खुद ही इस फिल्म में एक्टिंग भी करने वाले हैं.
इस फिल्म को लेकर फैजल खान काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं फैजल खान ने आमिर खान पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. दरअसल, फैजल खान ने कहा है कि उनकी डायरेक्शनल फिल्म फैक्ट्री में आमिर खान ने उनकी कोई मदद नहीं की है. इतना ही नहीं उन्होंने उनकी स्टोरी को भी नहीं सुना है.
हालांकि, मुझे उनकी कोई जरूरत नहीं है. मैं खुद इतना काबिल हूं कि मैं इस फिल्म को सफलता तक पहुंचा सकता हूं. मैंने अपने करियर में जो कुछ भी सीखा है मैं उन सारे अनुभव को इस फिल्म में लगा चुका हूं. जैसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट के भाई फैजल खान ने आमिर खान पर या गंभीर आरोप लगाए तो यह सुर्खियों में नजर आने लगे है.
जिसके बाद से आमिर के काफी फैंस आमिर से नाराज भी हुए है कि आखिर वह अपने भाई की मदद क्यों नहीं करना चाहते हैं. हालांकि, आपको यहां यह भी बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि फैजल खान ने अपने भाई आमिर खान पर यह आरोप लगाया है इससे पहले भी फैजल खान अपने परिवार पर यह आरोप लगा चुके हैं कि उनके परिवार वालों ने उन्हें नजरबंद करके रखा था और जबरदस्ती उनकी दवाई भी करवाई थी.