दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन जंगल को माना जाता है. यह जंगल कितना खतरनाक है. इसके बारे में हर कोई जानता है. इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि अगर इस जगह पर लोग रहते तो यह देश दुनिया का नौवां सबसे बड़ा देश होता.
लेकिन कल्पना कीजिए अगर कोई इस खतरनाक जंगल में बिना खाना पानी के फंस जाए, तो उस पर क्या बीतेगी और उसका जीना कैसा हो जाएगा.आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे पायलट की कहानी बताने वाले हैं.
जिसका प्लेन इस जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दौरान उसने चिड़िया के अंडे खाकर अपनी भूख मिटाई. जी हां, हम बात कर रहे हैं मौत से लड़कर वापस आए पायलट एंटोनियो सेना के बारे में.
28 जनवरी से लापता थी एंटोनियो : एंटोनियो सेना बीते 28 जनवरी से लापता थे 36 वर्ष के एंटोनियो का प्लेन उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जब वह अमेजॉन के जंगलों के ऊपर से उड़ान भर रहे थे बताया गया कि एंटोनियो पुर्तगाल की शहर एलेंकेर से एलमेरियम शहर जा रहे थे
लेकिन टेक्निकली परेशानियों की वजह से इनका प्लेन अमेजन की जंगलों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दौरान इनके पास बचने का कोई रास्ता नहीं था. अमेजन के इस खतरनाक जंगल में एंटोनियो के नीचे गुजर-बसर करना बेहद मुश्किल था
और इस दौरान उन्होंने भोजन की भूख मिटाने के लिए चिड़िया के अंडे खाए तो जंगली फलों का सेवन किया और आखिरकार एंटोनियो की जान बच गई, वहीं दूसरी तरफ रेस्क्यू टीम भी पिछले काफी समय से एंटोनियो को खोज रही थी लेकिन आखिरकार उन्हें अब एंटोनियो मिल ही गए हैं.
एंटोनियो की हिम्मत को सलाम : अमेजन के खतरनाक जंगलों में से मौत को मात देकर वापस लौटने वाले एंटोनियो सेना के जज्बे को अब हर कोई सलाम कर रहा है. वहीं चिकित्सकों ने भी एंटोनियो की सराहना की है और अब इनका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने तो यह भी कहा है कि इनका शरीर स्वस्थ है लेकिन हम इनके परिवार के संतुष्टि के लिए इनका पूरा चेकअप करने वाले हैं.