बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार साल में चार चार फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफी टैलेंटेड अभिनेता माने जाते हैं. इतना ही नहीं किया यब बॉलीवुड के बहुत ही बेहतरीन अभिनेता भी हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफी टाइम पंचुअल अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल हैं. यह अपना काम काफी समय से करते हैं.
अक्षय कुमार भले ही साल में चार चार सुपरहिट फिल्में देते हैं लेकिन अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनकी शुरुआत तो हुई. हालांकि, वह पर्दे पर कभी नहीं देखी गई. आज के इस लेख में हम आपको अक्षय कुमार के उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शुरुआत तो मेकर्स ने कर दी हालांकि, वह फिल्में रिलीज नहीं हो सकी.
परिणाम : फिल्म परिणाम को अक्षय कुमार ने साल 1993 में साइन किया था. हालांकि, इस फिल्म की अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन हो गया जिसकी वजह से यह फिल्म हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गई.
जिगरबाज : जिगरबाज फिल्म साल 1997 में शुरू हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे मौजूद थे. हालांकि यह फिल्म कभी नहीं कंप्लीट हो सकी.
पूरब की लैला पश्चिम की छैला : साल 1997 में पूरब की लैला पश्चिम की छैला फिल्म अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नम्रिता शिरोधकर के साथ शुरू की गई थी. हालांकि, इस दौरान नम्रिता की शादी हो गई और उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
मुलाकात : साल 1999 और 2000 के बीच फिल्म मुलाकात की शूटिंग हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमारी कहे जाने वाले अक्षय कुमार मेन लीड में थे. इतना ही नहीं उनका साथ दे रही थी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी हालांकि, यह फिल्म कभी सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख सकी.
सामना : राजकुमार संतोषी फिल्म सामना को साल 2006 में बनाने वाले थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार मेन लीड में नज़र आने वाले थे. इतना ही नहीं इनके साथ अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी जैसे कई सितारे मुख्य भूमिका में थे. हालांकि, किसी कारणवश राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को बंद कर दिया था.
आसमान : आसमान फिल्म की घोषणा हो गई थी और यह फिल्म साल 2010 में बनने वाली थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, लारा दत्ता, जायद खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे मेन लीड में नज़र आने वाले थे. लेकिन यह फिल्म नहीं बन सकी थी.
चांद भाई : निखिल आडवाणी की फिल्म चांद भाई में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन मेन लीड में नजर आने वाली थी. हालांकि, यह फिल्म कभी भी सिनेमाघरों का मुँह नहीं देख पाई.
राहगीर : फिल्म राहगीर देव आनंद की फिल्म गाइड का रीमिक फिल्म बताया जाता है. ऐसे में बिना उनसे पूछे इस फिल्म के मेकर्स ने राहगीर की घोषणा कर दी थी और इस फिल्म में अक्षय कुमार विद्या बालन के साथ मेन लीड में नजर आने वाले थे. हालांकि, फिल्म को बिना परमिशन लिए बनाने की वजह से बंद करना पड़ गया था.
खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी : साल 2001 में अक्षय कुमार ने खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी फिल्म साइन की थी. हालांकि, किसी कारणवश यह फ़िल्म पूरा नहीं हो सका.