पांच ऐसे आईएएस ऑफिसर जिन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में ही पास की यूपीएससी परीक्षा

Hindi

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल परीक्षा आयोजित करता है और इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जिनका इस परीक्षा में चयन हो पाता है. हर आईएएस एस्पीरेंट का सपना होता है कि एक दिन वह इस परीक्षा को पास करें और आईएएस का पद हासिल करें.

लेकिन यह पद बहुत कम लोगों को ही नसीब हो पाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे आईएएस ऑफीसरों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में ही आईएएस का पद हासिल किया और आज देश की सेवा कर रहे हैं.

स्वाति मीणा : स्वाति मीणा का नाम देश की दबंग आईएएस महिलाओं के रूप में लिया जाता है. साल 2007 में स्वाति मीणा ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी और इस परीक्षा में स्वाति मीणा को 260 वी रैंक प्राप्त हुई थी साल 2007 में जब स्वाति मीणा ने इस कठिन परीक्षा को पास किया था

उस समय उनकी उम्र महज 22 वर्ष थी. वर्तमान समय में स्वाति से ही बतौर आईएएस काम कर रही हैं और यह अपने सख्त एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं.

अनन्या सिंह : अनन्या सिंह ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी इस परीक्षा में अनन्या सिंह को 51 वी रैंक प्राप्त हुई थी. यूपी के प्रयागराज जिले से संबंध रखने वाली अनन्या सिंह ने 10th और 12th में भी टॉप किया था जहां 10th में अनन्या सिंह के 96 फ़ीसदी मार्क्स आए थे

जबकि 12th में अनन्या से ही 98 फ़ीसदी अंकों के साथ जिले में पहले नंबर पर रही थी अनन्या सिंह की आगे की पढ़ाई के बारे में बात करें तो इन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था.

रोमन सैनी : रोमन सैनी ने साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी और इस परीक्षा में इन्हें 15वीं रैंक हासिल की हुई थी उस समय रोमन सैनी के नाम सबसे कम उम्र में आईएएस बनने का रिकॉर्ड भी था लेकिन रोमन सैनी को आईएएस की नौकरी जंची नहीं.

इसके बाद उन्होंने इस नौकरी को छोड़कर टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहा वर्तमान समय में रोमन सैनी अनअकैडमी के साथ जुड़कर यूपीएससी के बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं.

टीना डाबी : सबसे कम उम्र में परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट में आईएएस टीना डाबी का नाम भी शामिल है. टीना डाबी साल 2015 की फर्स्ट टॉपर रही थी उस समय टीना डाबी काफी सुर्खियों में रही थी वहीं इन दिनों भी यह काफी सुर्खियों में चल रही हैं.

साल 2015 के लास्ट में ही इन्होंने आईएएस परीक्षा के दूसरे टॉपर अतर आमिर के साथ शादी की थी लेकिन पिछले दिनों ही इन दोनों का तलाक हो गया है. जिसके बाद टीना डाबी ने राजस्थान में पोस्टेड आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी की है.

अम्रुतेश औरंगाबादकर : अम्रुतेश औरंगाबादकर ने साल 2011 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को 10 वीं रैंक के साथ हासिल किया था. उस समय उनकी उम्र महज 22 वर्ष थी पुणे महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले अमृतेश औरंगाबादकर फिलहाल एक आईएएस के रूप में कार्य कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *