हमारे और आपके परिवार में जब भी कोई बातचीत शुरू होती है तो उसकी शुरुआत से ही एक चीज की अनिवार्यता जरूर होती है और वह चीज है चाय. चाय बातचीत की शुरुआत में ही मांग ली जाती है और जब बातचीत का एंड होता है. तभी चाय के कप का भी ऐंड होता है.
दुनिया के अलग-अलग देशों में चाय पीने वालों की भरमार है. इसके साथ ही भारत में तो चाय किस कदर पी जाती है वह तो पूछिए ही मत. भारत में एक बड़े स्तर पर चाय का उत्पादन किया जाता है. वही इस्तेमाल के मामले में भी भारत कहीं आगे हैं. जरा सोचिए एक ऐसा भी देश है.
जिसने अपने देश के लोगों से कह डाला है कि वह चाय कम पिए, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा देश है तो ऐसा कोई दूरदराज का देश नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान है. जहां चाय कम पीने की अपील की जा रही है. अब ऐसा क्यों किया जा रहा है चलिए जान लेते हैं.
मंत्री ने कहा चाय का कम सेवन करें : दरअसल, हाल ही में पा’कि’स्ता’न’ के एक केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अजीबोगरीब अपील की है. उन्होंने कहा है कि पा’कि’स्ता’न’ के लोगों को कम प्याले इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इससे मतलब साफ है कि चाय का कम सेवन करें इसका कारण क्या है.
दरअसल, इसका कारण है कि पाकिस्तान इस फैसले से आयात खर्च को कम करना चाहता है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं वह दो कप चाय कप कम इस्तेमाल करें. क्योंकि हम चाय का आयात करते हैं और आप सब जानते हैं हमारे ऊपर इसकी वजह से कितना कर्जा है. और यह सारी बातें जिसने कही है. उनका नाम एहसान इकबाल है और वह पाकिस्तानी योजना और विकास मंत्री हैं.
कर्ज में डूबा पाकिस्तान : बीबीसी की एक रिपोर्ट बताती है कि पा’कि’स्ता’न’ का विदेशी मुद्रा भंडार दिन-ब-दिन घट रहा है. यही वजह है कि पा’कि’स्ता’न’ के लोगों से सरकार तरह-तरह की अपील कर रही है. कोई कह रहा है चाय का कम इस्तेमाल करो. तो कोई कह रहा है.
किसी भी चीज का इस्तेमाल कम करो. आप को जानकारी देते चले पा’कि’स्ता’न’ एकमात्र ऐसा देश है. जहां दुनिया की सबसे ज्यादा चाय की खपत होती है. इससे साफ है कि पा’कि’स्ता’न’ में इससे बड़ा असर पड़ता है. इसके साथ ही पा’कि’स्ता’न’ में एक और अजीबोगरीब फैसला सुना दिया गया है.
फैसला है कि पाकिस्तान में 10 बजे के बाद कोई भी व्यवहार नहीं होगा. इसकी वजह है बिजली का कम इस्तेमाल हो. क्योंकि 10 बजे तक विवाह संपन्न हो जाएगा तो ज्यादा बिजली खर्च कम होगी. खैर, आप क्या सोचते हैं पा’कि’स्ता’न’ के इन अजीबोगरीब फैसलों पर कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं.