71 साल की उम्र में जेसीबी और रोड रौलर जैसे बड़े वाहन चलाती है यह महिला

Hindi

महिलाएं समाज को हर क्षेत्र में गति प्रदान कर रही हैं. चाहे सेना का क्षेत्र हो या कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं कहीं भी पीछे नहीं है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे काम माने जाते हैं. जिन्हें महिलाएं नहीं करती हैं जैसे कि रोड रोलर और जेसीबी जैसे बड़े वाहनों को अक्सर पुरुष ही चलाते हैं.

अगर आप गौर करेंगे तो ड्राइविंग सीट पर ज्यादातर पुरुष ही बैठा दिखाई देता है लेकिन इस सोच को पिछले काफी समय से बदलने का काम कर रही हैं. 71 साल की बूढ़ी महिला राधामणि अम्मा. जी हां, राधामणि अम्मा पिछले 40 वर्षों से जेसीबी और रोड रोलर जैसे बड़े व्हिकल्स को चला को चला रही हैं.

71 वर्ष की उम्र में करती हैं ड्राइविंग : राधामणि अम्मा की उम्र 71 वर्ष हो चुकी है लेकिन फिर भी वह इस उम्र में भी जेसीबी और रोड रोलर जैसे बड़े वाहनों को चलाती है. केरल राज्य के थोप्पुमपाडी की राधामणि अम्मा ने इस सोच को बदल कर रख दिया है.

कि सिर्फ पुरुष ही इन बड़े वाहनों को चला सकते हैं. इतना ही नहीं राधामणि अम्मा ने इसके साथ दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है. अगर कोई आदमी कुछ करना चाहता है और उसके अंदर जज्बा है तो इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है.

40 साल पहले सीखी थी ड्राइविंग : 71 वर्ष की हो चुकी राधामणि अम्मा ने 40 वर्ष पहले ड्राइविंग करना सीखा था. सबसे पहले इन्होने कार चलाना सीखा था उनका मकसद था कि कई बार घर पर कोई आदमी नहीं होता है तो उसकी वजह से बहुत परेशानी होती है.

लेकिन जब यह कार चलाना सीख गई तो इनका वाहन चलाने के प्रति लगाव और बढ़ गया तो इसी बीच उन्होंने रोलर और जेसीबी जैसे बड़े वाहन भी चलाना सीख लिए. ज़ी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार राधामणि अम्मा को कार चलाने के लिए इनके पति ने प्रेरित किया था.

11 तरह की गाड़ियां चलाने के हैं लाइसेंस : केरल की राधामणि अम्मा पिछले 40 वर्ष से ड्राइविंग कर रही हैं. इस दौरान यह बिल्कुल भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करती हैं. यही वजह है राधामणि अम्मा के पास एक दो नहीं बल्कि पूरे 11 बड़े भारी वाहनों को चलाने के लाइसेंस हैं.

सबसे पहले साल 1981 में इन्हें लाइट मोटर व्हीकल चलाने का लाइसेंस केरल सरकार के द्वारा दिया गया था. वहीं 1988 में इन्होंने बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों को चलाने के लाइसेंस लिए थे. वहीं साल 2021 में उन्हें हज़ार्ड्स गुड्स ट्रांसपोर्टेशन लाइसेंस मिला था.

लोगों को भी सिखाती हैं ड्राइविंग : राधामणि अम्मा को सिर्फ ड्राइविंग करने का शौक ही नहीं है बल्कि इनको लोगों को ड्राइविंग सिखाने का भी शौक है. यही कारण है कि यह एक इंस्टिट्यूट चलाती हैं और इस इंस्टीट्यूट में यह तमाम लोगों को छोटे से लेकर बड़े वाहनों को चलाना सिखाती हैं. इनके इंस्टिट्यूट का नाम ए टू जेड व्हीकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *