अक्सर सोशल मीडिया पर आप ऐसी खबरें पढ़ते होंगे कि किसी शख्स के चार बच्चे हैं तो किसी के किसी शख्स के पांच हैं. लेकिन कभी भी आपने यह खबर सुनी या पड़ी है कि 30 वर्ष के एक नौजवान युवक के 47 बच्चे हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए उस युवक से आपको मिलाने जा रहे हैं. जो मात्र 30 वर्ष की उम्र में 45 बच्चों का पिता बन गया है.
इतना ही नहीं उसके 10 बच्चे और होने जा रहे हैं ऐसे में मात्र 30 वर्ष की उम्र में ही यह युवक 57 बच्चों का पिता बन जाएगा. आखिर कौन है यह शख्स जो बिना शादीशुदा ही 47 बच्चों का पिता बन गया है. और आखिर कैसे बन गया है. आपको आगे इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
अगर आपको बॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद है तो आपने आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर जरूर देखी होगी. फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना मेन लीड में नजर आए थे और इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना विकी डोनर होते हैं. यानी आयुष्मान खुराना अपना स्प’र्म डोनेट करते हैं. जी हां ठीक कुछ इसी प्रकार अमेरिका का एक युवक भी अपना स्प’र्म डोनेट करता है.
30 वर्षीय इस शख्स का नाम केल गार्डी है. जो सच में विकी डोनर है और यह अपना स्प’र्म डोनेट करता है. अमेरिका के कैलिफोर्निया से बिलॉन्ग करने वाला शख्स केल गार्डी अपना स्प’र्म डोनेट करते हैं और यही कारण है कि मात्र 30 वर्ष की उम्र में है यह 47 बच्चों के पिता बन गए हैं. इतना ही नहीं अब इनके 10 संतान और होने वाले हैं ऐसे में केल गार्डी जल्द ही 57 बच्चों के पिता बनने वाले हैं.
हालांकि, इसके वजह से केल को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन केल गार्डी स्प’र्म डोनेट करने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं और यह लोगों की दुनिया में खुशियां लाने का काम करते हैं. केल भले ही अपना स्प’र्म डोनेट कर महिलाओं के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करते हैं. लेकिन इनकी खुद की जीवन में काफी ज्यादा परेशानियां हैं.
दरअसल, केल के जीवन में कोई भी लड़की टिक नहीं पाती है. इन्होंने कई लड़कियों को डेट किया है हालांकि आज तक इनका कोई भी रिलेशनशिप आगे नहीं बढ़ा है. लेकिन केल को विश्वास है कि एक ना एक दिन कोई ऐसी लड़की मिलेगी जो इनके साथ रिलेशनशिप आगे बढ़ाएगी.
दरअसल, केल एक बहुत ही सच्चे इंसान हैं उन्होंने अपने लाइफ में कई लड़कियों को डेट किया है. हालांकि, जब लड़कियों को केल बताते हैं कि वह एक स्प’र्म डोनर हैं तो यह लड़कियां उन्हें छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे में केल अकेला हो जाते हैं. केल गार्डी का कहना है कि सोशल मीडिया पर महिलाएं उन से स्प’र्म मांगती हैं.
हालांकि जब पहली बार महिलाओं ने इन्हें सोशल मीडिया पर इस पर स्प’र्म मांगा था तो उसके बाद जब उन महिलाओं के संतान हो गए तभी से सोशल मीडिया पर हजारों महिलाओं के मैसेज आने लगे हैं. केल गार्डी ने बताया कि अभी तक सोशल मीडिया पर उनसे हजारों से ज्यादा महिलाओं ने स्प’र्म मांगा है.