साल 2022 का आधा समय बीत चुका है और अब तक कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों ने हमें एंटरटेन किया है और ऐसे में आज के इस लेख में हम साल 2022 की उन 8 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने काफी ज्यादा एंटरटेन किया है. साथ ही साथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है.
RRR : पैन इंडिया लेवल के डायरेक्टर एसएस राजामौली अक्सर बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं इस साल एसएस राजामौली ने फिल्म आर आर आर रिलीज किया था. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और साउथ के सुपरस्टार रामचरण नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने ना सिर्फ भारतीय सिनेमा बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा कमाई किया है और इस फिल्म ने लोगों का जबरदस्त इंटरटेनमेंट किया है.
विक्रम: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले कमल हासन की फिल्म विक्रम ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. इस फिल्म में कमल हासन के साथ साथ विजय सेतुपति, फ़हाद फ़ासिल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने लोगों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया है और यह फिल्म 8 जुलाई से ओटीटी पर भी रिलीज कर दी जाएगी.
झुंड : फिल्म झुंड में हिंदी सिनेमा के दिग्गज एवं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. यह फिल्म एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है और अभी तक की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट ड्रामा फिल्म साबित हुई है. यह फ़िल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है. इस फिल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है.
रनवे 34 : बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. लेकिन यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों को खूब ज्यादा पसंद आई है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे और यह फिल्म लोगों को खूब ज्यादा पसंद आई है. इस फिल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है.
लव हॉस्टल : लव हॉस्टल फिल्म में बॉबी देओल का एक रूद्र रूप देखने को मिला है और इस फिल्म ने लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉबी देओल के करियर की सबसे शानदार फिल्म है. इस फिल्म को बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद आई है.
बधाई दो : बधाई दो फिल्म में भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाया है और इन दोनों की एक्टिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई है. इस फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आई है.
गंगूबाई काठियावाड़ी : संजय लीला भंसाली अक्सर बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी को काफी शानदार तरीके से बनाया है. इस फिल्म में आपको जो चीज चाहिए वह चीज मिल जाएगी. यह फिल्म काफी बेहतरीन फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका आलिया भट्ट ने निभाया है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था और ओटीटी पर भी इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा गया है. इसने लोगों को खूब ज्यादा इंटरटेन किया है.
केजीएफ 2 : केजीएफ 2 को साउथ इंडस्ट्री के पापुलर डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म ने भी लोगों को खूब ज्यादा इंटरटेन किया है और तो और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.