साउथ की फिल्मों को पिछले कुछ सालों से किस कदर रिस्पांस मिलने लगा है. यह बताने की जरूरत नहीं है. जब भी कोई साउथ की फिल्म थियेटर्स में लगती है तो थिएटर के बाहर फैन्स की लाइन लग जाती है. वहीं जब बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है तो वह दर्शकों के लिए तरस जाती हैं.
आज के इस पोस्ट में हम आपको 2022 की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो थिएटरों बहुत बुरी तरह पिटी और सबसे बड़ी बात यह है कि इन फिल्मों में बड़े बड़े सितारे दिखाई दिए थे. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
रनवे 34 ( अजय देवगन ) : रनवे 34 पिछले दिनों ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी बताया गया इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह और अजय कुमार दिखाई दिए थे.
इसके बावजूद भी फिल्म कोई खास जलवा नहीं दिखा पाई और इसने थिएटर्स में महज 47 करोड़ ही कारोबार किया, मेकिंग बजट के हिसाब से कहीं ना कहीं यह फिल्म 2022 की फ्लॉप फिल्म लिस्ट में ही शामिल है.
हीरोपंती 2 ( टाइगर श्रॉफ ) : टाइगर श्रॉफ की फिल्म का मकसद क्या था किसी को पता नहीं चल पाया है और किस कहानी पर इस फिल्म को बनाया गया यह भी कहना मुश्किल है. इस फिल्म ने भी थिएटर्स में कोई खास कमाल नहीं किया जबकि हीरोपंती ने खूब जलवा बिखेरा था. इस फिल्म ने महज 26 करोड़ का ही कारोबार किया है.
जयेश भाई जोरदार ( रणवीर सिंह ) : इस फिल्म में रणवीर सिंह ने मेन किरदार निभाया था लेकिन फिल्म की घटिया स्टोरी और क्लाइमेक्स किसी को पसंद नहीं आया और इस फिल्म ने बिज़नेस 26 करोड़ का किया. यह फिल्म भी सुपर फ्लॉप फिल्म लिस्ट में सुनहरे अक्षरों से लिखी गई है.
बच्चन पांडे ( अक्षय कुमार ) : अक्षय कुमार , कीर्ति सेनन और फरहाद सामजी जैसे सितारे बच्चन पांडे’ फिल्म में दिखाई दिए थे हालांकि, यह फिल्म भी थिएटर्स में फ्लॉप ही साबित हुई और दर्शकों के लिए तरस गई बता दें, जितने बड़े बजट में यह फिल्म बनाई गई थी.
उसके अकॉर्डिंग इस फिल्म ने काफी कम बिजनेस किया है इस फिल्म ने महज 68 करोड रुपए कमाए थे. वही अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज’ भी अब मटिया मैदान होने की कगार पर आकर खड़ी हो गई है.
धाकड़ ( कंगना रनौत ) : पिछले दिनों ही कंगना रनौत की धाकड़ थिएटर्स में रिलीज हुई थी लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का धाकड़ प्रमोशन किया गया था. उस तरह से दर्शकों ने इसे प्यार नहीं दिया और यह फिल्म थिएटर्स में औंधे मुंह गिरी. इस फिल्म ने महज 3 करोड़ की कमाई की है. और इस फिल्म से मेकर्स को तगडी चपत लगी है.