Tanish Mittal: एक 10 साल के बच्चे से उम्मीद की जाती है कि वह स्कूल जाए और जो भी काम स्कूल से मिले उसको घर पर पूरा करें और बस यही उसके कुछ चुनिंदा काम होते हैं. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे 10 साल के लड़के के बारे में बताने वाले हैं.
जो खुद के दम पर एक कंपनी का सीईओ बन चुका है और इस बच्चे के अंदर कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर जैसी टेक्नोलॉजी इस कदर सजग थी कि इसने बचपन से ही ठान लिया था कि उसको कुछ अलग करना है. और महज 10 वर्ष की उम्र में ही इस बच्चे ने एथिकल हैकिंग,
ग्राफिक डिजाइनिंग कंप्यूटर के बारे में और भी बहुत सारी चीजें सीख ली थी. इसके बाद खुद एक कंपनी को खड़ा कर दिया जिसके बाद खुद उस कंपनी का सीईओ बना आइए जानते हैं. Innowebs Tech के CEO तनिश मित्तल के बारे में.
10 साल की उम्र में खड़ी कर दी कंपनी
तनिश मित्तल जालंधर की एक मिडिल क्लास फैमिली में साल 2005 में पैदा हुए थे. इनके पिता बताते हैं कि वह कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर थे तो कंप्यूटर पर घर पर ही बहुत सारा काम करना होता था. वही जब बच्चा पैदा हुआ तो कुछ समय बाद जो काम में कंप्यूटर पर करता था वह बड़े ध्यान से देखता था
और इसी को देखते हुए हमने उसको कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा बचपन में ही दे दी थी. जो उम्र बच्चों के खिलौने खेलने की होती है. उस उम्र में तनिश मित्तल कीबोर्ड की उंगलियों पर खेलता था और 10 वर्ष की उम्र तक आते-आते उसने ग्राफिक डिजाइनिंग, एथिकल हैकिंग के साथ-साथ और भी कई सारी चीजें सीख ली थी.
सबसे हैरानी की बात यह है कि इस उम्र में इस बच्चे ने वेब डेवलपिंग का काम भी अच्छे तरीके से सीख लिया था और इसका नतीजा हुआ इसने महज 10 वर्ष की उम्र में ही कंपनी खड़ी कर दी.
आठवीं में ही छोड़ दिया स्कूल
तनिश मित्तल के घरवाले बताते हैं कि उसने आठवीं क्लास में ही स्कूल में जाना छोड़ दिया था और आठवीं के बाद इस लड़के ने कह दिया था कि वह आगे अब पढ़ाई नहीं करेगा. बल्कि वह तो कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना भविष्य सवांरेगा लेकिन जब घरवालों की स्कूल चिंता सताने लगी तो उन्होंने इनका एक स्कूल में एडमिशन करवा दिया.
जहां से इन्हें इस फील्ड में ही एक डिप्लोमा भी मिला हुआ है और यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस स्कूल से इन्होंने इस फील्ड में डिप्लोमा लिया है, उस स्कूल ने इन्हें उम्र को देखते हुए एडमिशन देने से ही मना कर दिया था. लेकिन जब उन्होंने उनकी प्रतिभा को जाना तो वह भी हैरान रह गए.
कंपनी के सीईओ के तौर पर कर रहे हैं काम
हाल फिलहाल में तनिष मित्तल एक कंपनी के सीईओ के तौर पर काम करते हैं. इनकी कंपनी का नाम Innowebs Tech है. जिसका काम Web Development, Cloud Based Software Development, Animation, Visual Effects, और Cyber Security & Training जैसी सेवाएं देना है.
वही तनिश की इस सफलता पर इनके माता-पिता को भी बहुत गर्व होता है. बता दें, छोटी सी उम्र में ही तनिष मित्तल को कई बार सार्वजनिक मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है. जैसे जैसे समय बीत रहा है. वैसे वैसे इनकी कंपनी ग्रोथ भी कर रही है.